कोरोना के खिलाफ जंग: विराट और इशांत ने की दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ, कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 12:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना की वजह से स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, बार, रेस्त्रां, जिम, मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक और कई जगहों पर सख्त कदम उठाए गए हैं जो भारत में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें कोरोना वायरस (Coronavirus)के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के काम की जमकर तारीफ की है। 

विराट कोहली वीडियो

— Delhi Police (@DelhiPolice) April 10, 2020

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने एक वीडियो में कहा, 'मुझे यह जानकर खुशी है कि इस मुश्किल समय में पूरे देश की पुलिस लोगों की मदद कर रही है। मैं दिल्ली पुलिस के काम की सराहना करना चाहूंगा, जो ना केवल अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं, बल्कि रोज गरीबों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं, जो उनकी सबसे बड़ी जरूरत है। आप ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए।' वही तेज गेंदबाज इंशात ने कहा 'यह समय है घर पर रहने का, अपनों के साथ समय बिताइए, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिए। दिल्ली पुलिस दिन-रात अपना काम कर रही है।'  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News