वार्नर का धोनी पर हमला, कहा - गुस्सा दिखाकर बदलवाया फैसला

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 03:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर वाईड विवाद मामले में अब सनराईज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपना बयान दिया है। डेविड ने कहा कि अंपायर ने अपना फैसला धोनी को देखकर बदला था जो मैच में नहीं होना चाहिए था। वह स्पष्ट रूप से एक वाईड गेंद थी और अंपायर ने इस पर सही फैसला नहीं लिया।

वार्नर ने कहा कि मुझे पता है कि उस दिन धोनी वाईड दिए जाने से निराश थे। लेकिन असल में वह गेंद वाईड थी जिसे अंपायर भी वाइड देने जा रहे थे। लेकिन अंपयार ने धोनी की शारीरिक भाषा देख अपना फैसला बदल लिया। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वहां धोनी थे, बल्कि इसलिए की कप्तान की नजर अंपायर पर थी।

वह पीछे बतौर विकेटकीपर थे और वे देख सकते थे। उन्होंने अपनी झल्लाहट दिखाई। बतौर कप्तान एक समय पर हम सभी यही करते और अपनी निराशा जरूर दिखाते। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि अंपायर को खुद फैसले लेने चाहिए और हमें उसका सम्मान करना चाहिए। तो इसलिए यहां पर बहस का कोई मुद्दा है ही नहीं। 


 

Raj chaurasiya