WI vs IND : वसीम जाफर की दो टूक- तीसरा टी20 जीतना है तो इस खिलाड़ी को दो ब्रेक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:35 AM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया गुयाना के मैदान पर मंगलवार को विंडीज के खिलाफ 5 टी-20 आई मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। टीम इंडिया (Team india) अपने पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है। अगर तीसरा टी 20 मुकाबला उनके हाथ से निकला तो वह सीरीज गंवा सकते हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सलाह दी है कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे टी20 मैच से ब्रेक दिया जाना चाहिए।

 


जाफर ने कहा कि भारत को तीसरे टी20 मैच में किशन को आराम देना चाहिए। वह अगला मैच खेलेंगे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे। किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 23 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। जाफर ने कहा कि हम जानते हैं कि इशान किशन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में संघर्ष किया है, इसलिए उन्हें ब्रेक दें। उनकी जगह पर यशस्वी जयसवाल से शुरुआत करानी चाहिए क्योंकि टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन के बाद वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। जयसवाल ने दो मैचों में 88.67 की औसत से 266 रन बनाए हैं।

 

 

जाफर ने कहा कि मैं बिना किसी संदेह के यशस्वी जयसवाल को चुनूंगा क्योंकि वह निडरता लाते हैं। वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं और तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी अनुकरणीय है। वह अपने खेल के चरम पर है, आत्मविश्वास से भरपूर है, तो उसे मिश्रण में क्यों न डालें और देखें कि आपको क्या मिलता है? उन्होंने टेस्ट में रन बनाए हैं और वह मौके की तलाश में हैं।
 

Content Writer

Jasmeet