एक बॉलीवुड फिल्म की कीमत में देखे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, जानें कैसी है व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:00 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतों की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के स्टेडियम में सबसे कम टिकट 1000 पीकेआर की है यानी की भारतीय करंसी में महज 310 रुपए ही दर्शक मैचों का मजा ले सकेंगे। गौर हो कि इतने पैसों की तो बॉलीवुड फिल्म की कम से कम एक टिकट मिल जाती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की भागीदार बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है लेकिन इस कदम के साथ ही पीसीबी का दर्शकों को स्टेडियम में खींचने का संघर्ष भी दिख रहा है। 


सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के शीर्ष स्तरीय वीवीआईपी टिकटों की अधिकतम कीमत 25,000 पीकेआर (7,764.09 आईएनआर) है। टिकट श्रेणियों में सामान्य, प्रथम श्रेणी, प्रीमियम, वीआईपी और वीवीआईपी श्रेणियां शामिल हैं। सेमीफाइनल जैसे प्रमुख मैचों के लिए कीमत 2,500 पाकिस्तानी रुपए से शुरू होती है।

 

 

Champions Trophy, Champions Trophy 2025, Bollywood movie, Champions Trophy Ticket Price, PCB, चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, बॉलीवुड फिल्म, चैंपियंस ट्रॉफी टिकट की कीमत, पीसीबी

 

कराची के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की न्यूनतम कीमत 1,000 पीकेआर है। जबकि वीवीआईपी टिकटों की कीमत 12,000 पीकेआर है। 

लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबला होना है। इसमें न्यूनतम कीमत 1,000 पीकेआर है जबकि गैलरी सीटों के लिए 18,000 पीकेआर तक के टिकट होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होगा। इस मुकाबले की लिए टिकट प्राइस बिल्कुल अलग है। भारतीय टीम अगर पाकिस्तान जाती तो पीसीबी इस मुकाबले की टिकटों से ढेरों रुपए कमा सकता था लेकिन अब गेंद यूएई क्रिकेट बोर्ड के पाले में है जोकि दुबई में ऊंची कीमतों पर टिकट बेचेगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत पाक मुकाबले के लिए प्रीमियम सीटों के लिए 1,64,666 रुपए (7,000 AED) का भुगतान करना पड़ सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News