वावरिंका चोट के कारण रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले से हटे

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 02:30 PM (IST)

बासेल: स्टैन वावरिंका को पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को रोजर फेडरर के खिलाफ होने वाले बासेल क्वार्टरफाइनल से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा। इससे पहले उन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो को 6-3 3-6 7-5 से शिकस्त दी थी और एक घंटे बाद ही उन्हें हटना पड़ा।

तीन बार के 34 साल के ग्रैंडस्लैम विजेता ने कहा, ‘बुरी खबर यह है कि मुझे रिटायर होना पड़ रहा है।' उन्होंने कहा, ‘अंतिम गेम में मेरी पीठ में कुछ समस्या हो गई। मैं कल के मुकाबले में नहीं खेल पाऊंगा। मुझे हटना पड़ेगा।' इससे शीर्ष वरीय फेडरर को शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिये वाकओवर मिल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News