सुपर हैवीवेट मुक्केबाज मोहम्मद अजहर को डब्यूबीसी इंडिया खिताब

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 07:34 PM (IST)

गुरूग्राम : दिल्ली के मुक्केबाज मोहम्मद अजहर ने यहां धर्मवीर सिंह पर सर्वसम्मति से जीत दर्ज करके सुपर फीदरवेट वर्ग में डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता। रविवार की रात को हुआ यह मुकाबला 32 मिनट तक चला जिसमें जजों ने अजहर को 79-72, 76-75, 79-72 से विजेता घोषित किया।

पहले दौर में 25 वर्षीय अजहर को हार का सामना करना पड़ा था। तब तीनों जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और अगले सात दौर में जीत दर्ज करके मुकाबला अपने नाम किया। अजहर तकनीकी तौर पर बेहतर मुक्केबाज साबित हुए। उनके नाम पर अब पांच जीत दर्ज हो गई हैं जबकि इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा।

 

अजहर ने चार जीत नॉकआउट में दर्ज की हैं। दूसरी तरफ धर्मवीर के नाम पर सात जीत और चार हार दर्ज हैं। इस मुकाबले को गंवाने से पहले उन्हें आखिरी हार तीन साल पूर्व मिली थी। भारतीय मुक्केबाजी परिषद से मान्यता प्राप्त इन मुकाबलों में पंजाब के जसकरण सिंह ने अपने ही राज्य के हर्षमरदीप सिंह को हराया। मिडिलवेट में शिवा ने छह दौर के मुकाबले में करणजीत सिंह को पराजित किया।

Content Writer

Jasmeet