हम दोनों ‘प्लेयर ऑफ द मैच'' के बराबर दावेदार : स्मृति मंधाना

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 10:48 AM (IST)

हैमिल्टन : ऐसा बहुत कम होता है जब कोई एक खिलाड़ी खुद किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब साझा करती है। इससे भी दुर्लभ यह है कि कोई खिलाड़ी ऐसे मौकों के लिए दो प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी की मांग आयोजकों से करे। लेकिन ऐसा हुआ भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ शनिवार को 155 रन की जीत में शतकधारी स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) की शानदार शतकीय पारियों के बीच। 

स्मृति का मानना है कि अगर हरमनप्रीत कौर ने यह शतकीय पारी नहीं खेली होती, तो उनके 123 रन की पारी बेकार चली जाती। यही कारण है जब स्मृति को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला तो उन्होंने हरमनप्रीत को भी साथ में बुलाया। मैच के बाद स्मृति ने कहा, 'शतक बनाने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिलना निराशाजनक होता है। हम दोनों ने भारत की इस पारी में बराबर का योगदान दिया। इसलिए हम प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी के भी बराबर के हिस्सेदार हैं। मुझे लगता है कि आईसीसी के पास पर्याप्त बजट है और वे हमें एक और ट्रॉफी देंगे।' 

स्मृति और हरमनप्रीत के 184 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 317 रन का एक विशाल लक्ष्य रखा। यह भारत का विश्व कप में सबसे विशाल स्कोर है। यह स्मृति का विश्व कप में और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दूसरा शतक है जबकि विश्व कप में तीन शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत पहली भारतीय महिला बनी। सबसे बड़ी बात यह है कि भारत ने उस वेस्टइंडीज को हराया है, जिन्होंने अपने पहले दो मैच में मेजबान न्यूजीलैंड और गत विजेता इंग्लैंड को पटखनी दी थी। 

स्मृति ने कहा, 'हम दोनों ही लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। हमारी शक्तियां अलग-अलग हैं। हरमनप्रीत स्पिन खेलना अधिक पसंद करती है, जबकि मैं तेज गेंदबाजी को अधिक पसंद करती हूं। इसलिए जब स्पिनर आती थी तो मैं उन्हें स्ट्राइक दे देती थीं जबकि तेज गेंदबाज़ आने पर वह मुझे स्ट्राइक पर ला देती थीं। मुझे हैरी दी (हरमनप्रीत) के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। मैदान के बाहर भी हम दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है।' 

स्मृति ने आगे बताया कि जब हरमनप्रीत बल्लेबाजी के लिए आईं तो तीन विकेट गंवाने के कारण भारत की स्थिति डांवाडोल थी। इसलिए उन्होंने पहले कुछ ओवर गंभीरता से खेलें और आपस में अधिक बात नहीं की। लेकिन जब हरमनप्रीत 40 के स्कोर तक पहुंच गईं फिर उसके बाद दोनों के बीच ख़ूब बातचीत हुई और मैदान के बीच में भी हंसी-मजाक हुआ। 

उन्होंने कहा, 'जब हरमनप्रीत बल्लेबाजी के लिए आईं, तब हमने पहले सिंगल और डबल पर ही ध्यान दिया। तीन विकेट खोने के बाद हम एक और विकेट नहीं गंवा सकते थे। हालांकि इस दौरान हम अपना रन रेट भी नहीं कम होने देना चाहते थे। इसलिए हम दोनों ने पहले सिर्फ सिंगल और डबल लेने का सोचा, साथ ही साथ हम सिंगल को तेज रनिंग के साथ डबल में भी बदलना चाहते थे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News