हम अपने खेल, फिटनेस के पुनर्निर्माण पर काम कर रहे हैं : सविता पुनिया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान सविता पुनिया ने कहा है कि वे अगस्त में छह सप्ताह के ब्रेक के बाद स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सुविधा में लौट आई थीं। सविता ने कहा- जब हम अगस्त में छह सप्ताह के ब्रेक से एसएआई बेंगलुरु लौटे, तो हम एक लंबे शिविर के लिए तैयार हो गए थे। यह अच्छा है क्योंकि इससे हमें अपे खेल में निरंतरता मिलेगी और हम अपने खेल, फिटनेस आदि के पुनर्निर्माण पर काम कर सकेंगे।

सविता ने कहा- ओलम्पिक खेलों के लिए हमारी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए टीम हॉकी इंडिया और साई की वह आभारी है। बतौर खिलाड़ी हम अभ्यास कार्यक्रम के दौरान कई सावधानियां बरत रहे हैं, एसओपीटी का अनुसरण कर रहे हैं और हम अतिरिक्त ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें चोटों से भी बचना होगा।

बता दें कि टीम अगले साल टोक्यो में वल्र्ड चैंपियंस नीदरलैंड के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि भारत ने हाल के दिनों में किसी बड़े टूर्नामेंट में डच टीम का सामना नहीं किया है, लेकिन वे इस बात से बहुत परिचित हैं कि टीम कैसे खेलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News