कोच की राय, हम अच्छे डिफेंसिव तकनीक से भी मैच जीते सकते हैं - बीरेंद्र लाकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 07:05 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा के अनुसार आक्रामक हॉकी के प्रति अपने रूझान के लिए मशहूर भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड का मानना है कि अच्छे डिफेंस से टूर्नामेंट जीते जा सकते हैं । भारत ने पिछले महीने आक्रामक हॉकी खेलकर आस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी टीमों को हराया।

लाकड़ा ने कहा एक टीम के तौर पर हम आक्रामक हॉकी खेलना पसंद करते हैं जिसमें गोल करने के मौके बनाए जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच ग्राहम रीड हालांकि डिफेंस पर भी उतना ही जोर देते हैं। उनका कहना है कि अच्छे डिफेंस से मैच ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट जीते जा सकते हैं। घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर रहे लाकड़ा तोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं टीम का अनुभवी डिफेंडर हूं लेकिन मैं अपनी जगह पक्की मानकर नहीं चलता । हम सभी को अपनी जगह बनानी होगी यानि अभ्यास और मैचों में शत प्रतिशत देना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News