''हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की'', रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में हार के बाद मानी गलती
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। इस मुकाबले को गंवाने के बाद भी चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में कहा, 'जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है। एक बार जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली तो हमें बल्ले से एक और पारी खेलनी थी और हम ऐसा नहीं कर पाए।'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें कुछ और होतीं। हमने इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है, हमने अभी टेस्ट खत्म किया है और हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय है। हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो हमें बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बहादुर होना पड़ता है।'
रोहित ने कहा, 'मुझे लगा कि हमने उनके गेंदबाजों को एक विशेष स्थान पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी, विशेष रूप से लायन को श्रेय लिया, लेकिन जब एक गेंदबाज ऐसा कर रहा है तो आपको अलग-अलग योजनाओं के साथ आना होगा। एक अजीब खेल ऐसा हो सकता है और यह खेल उसी के बारे में था। हम चाहते हैं कि कुछ लोग खड़े हों और टीम को आगे ले जाने के लिए अपना हाथ ऊपर रखें। आप अपनी योजनाओं में विफल रहेंगे और इस खेल में यही हुआ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन