हमारे पास संतुलित टीम है जिससे SRH को वार्नर की कमी नहीं महसूस होगीः मूडी

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 11:27 PM (IST)

नई दिल्लीः सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी ने कहा कि प्रतिबंधित आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बाहर होने का टीम पर मामूली असर पड़ेगा। मूडी का मानना है कि, उनके पास संतुलित टीम है जिससे पूर्व कप्तान की कमी महसूस नहीं होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद को नियमित कप्तान वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कोकमान सौंपनी पड़ी क्योंकि बीसीसीआई ने इस आॅस्ट्रेलियाई पूर्वउप कप्तान को आईपीएल 11 से बाहर कर दिया था। मूडी से जब पूछा गया कि बहुत जल्दबाजी में लिए फैसले से कप्तानी में आये इस बदलाव का क्या असर पड़ेगा।

इसका जवाब मूडी ने दिया कि, ‘‘बहुत कम, आप से सच्चाई बता रहा हूं। हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें काफी खिलाड़ी हैं जो टीम के अंदर काफी अलग अलग तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं।’’

Punjab Kesari