हमें गलतियों से बचना होगा, लेकिन जीत और हार खेल का हिस्सा : दीप्ति
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 01:28 PM (IST)

नवी मुंबई : भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हार के बाद कहा कि उनकी टीम को अपनी ‘मूर्खतापूर्ण गलतियों' के कारण मैच गंवान पड़ा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसका क्षेत्ररक्षण बेहद खराब रहा। राधा यादव ने बेथ मूनी को जीवनदान दिया जिसका फायदा उठाकर इस ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज में 57 गेंदों पर 89 रन की मैच विजेता पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 172 रन बनाए थे जिसने दीप्ति ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन का योगदान दिया था।
दीप्ति ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन मुझे लगता है कि हम क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हमने कुछ ढीली गेंदबाजी भी की। हमें श्रृंखला में वापसी करने के लिए मूर्खतापूर्ण गलतियों से बचना होगा।''
उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन जीत और हार खेल का हिस्सा है। हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सामान्य रवैया अपनाया और हम अनुकूल परिणाम हासिल करना चाहते थे। हमें अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करने की जरूरत है। '' इस भारतीय ऑलराउंडर ने हालांकि हार के लिए ओस को दोषी नहीं ठहराया। दीप्ति नहीं कहा,‘‘ओस पड़ रही थी और सात आठ ओवर के बाद उसका प्रभाव दिखने लग गया था लेकिन यह बहाना नहीं हो सकता है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच हारी पाकिस्तान, 44 ओवर में ही गंवा दिया 345 का स्कोर

Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती