IND vs AUS : हमने अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी पर बहुत काम किया है, जीत के बाद बोले कमिंस
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भारत को जीत की समीकरण से दूर ले जाना चाहते थे। इसी के साथ ही उन्होंने उक्त मैच में अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट भी करार दिया क्योंकि दर्शकों ने पूरे पांच दिन दोनों टीमों का उस्ताह बढ़ाया और पांचवें दिन 51371 दर्शक संख्या के साथ 87 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है।
‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए कमिंस ने कहा, ‘हम भारत को जीत की समीकरण से दूर ले जाना चाहते थे। हमारे पास मैच बचाने के लिए बहुत रन थे और और बल्ले के चारों अधिक क्षेत्ररक्षक तैनात कर दबाव बनाना चाहते थे। हमने अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी पर बहुत काम किया है। हम (गेंदबाज) इस पर भी बहुत काम करते हैं कि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को सबसे अच्छी गेंदबाजी कैसे करें, लेकिन हम बल्ले से टीम को योगदान देने पर भी बहुत काम करते हैं।'
कमिंस ने कहा कि एमसीजी टेस्ट उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था, जिसमें सभी पांच दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘क्या अद्भुत टेस्ट मैच रहा है। मुझे लगता है कि यह अब तक के मेरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों में से एक है। पूरे सप्ताह दर्शकों ने हौसलाअफजाई की और इसका हिस्सा बनना अद्भुत रहा।' उन्होंने कहा, ‘मार्नस (लाबुशेन) ने दूसरी पारी में मेरी बड़ी मदद की और मैं बल्ले से भी योगदान देकर खुश हूं। स्टीव स्मिथ ने भी अद्भुत पारी खेली।'