हम भले ही भारत से हार गए, लेकिन हमें इसका कोई गम नहीं: शाकिब

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 08:07 PM (IST)

कोलंबोः बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आज कहा कि निदाहस टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार पर गम करने का कोई फायदा नहीं, बल्कि उन्हें भविष्य में इन गलतियों को सुधारने पर ध्यान लगाना चाहिए।

शाकिब से जब यह पूछा गया कि इस हार के बाद अपनी भावनाओं को छुपाना कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मुझे नहीं पता। लेकिन इसका गम करने का कोई मतलब नहीं। हां, ऐसे मौकों पर कुछ भावनाएं जुड़ी हो सकती हैं लेकिन इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।’’ 

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (आठ गेंद में 29 रन) ने अंतिम गेंद में छक्का जमाया जिससे भारत ने बीती रात चार विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, ‘‘घड़ी की सुई घुमाना संभव नहीं है, इसलिये जब भी भविष्य में ऐसी स्थिति बने तो हमें बेहतर करना होगा। हमने कई करीबी मैच और फाइनल गंवाये हैं।’’

शाकिब ने कहा, ‘‘यह पांचवां फाइनल था और सभी करीबी मैच थे। सबसे करीबी मुझे लगता है कि एशिया कप था।’’ 

Punjab Kesari