12 महीने में हमने 3 फाइनल खेले, उम्मीद है इस बार किस्मत साथ देगी : द्रविड़

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 10:28 PM (IST)

ब्रिजटाउन : भारतीय टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि पिछले बारह महीने में तीन आईसीसी फाइनल खेलना उनकी टीम की शानदार निरंतरता के परिचायक है और उन्हें उम्मीद है कि चतुराई भरे क्रिकेट और तकदीर के साथ से इस बार उनकी टीम खिताब जीतेगी। इस टी20 विश्व कप में भारत सबसे मजबूत टीम रही है । पिछले साल नवंबर में अपनी धरती पर वनडे विश्व कप में भी भारत ने लगातार 10 मैच जीते लेकिन फाइनल में हार गया।

 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल से पहले द्रविड़ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम तीनों प्रारूपों में फाइनल में पहुंचे और खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है। अगर हम अच्छा खेले और किस्मत ने साथ दिया तो हम जरूर जीतेंगे। मानसिक तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर होने से कुछ किया नहीं जा सकता। गयाना में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के बाद टीम बारबडोस पहुंची है लेकिन कोच ने कहा कि मानसिक रूप से उनकी टीम मैच के लिए तैयार है।

 

Rahul Dravid, Team india, india vs England, T20 world cup 2024, Rohit sharma, राहुल द्रविड़, टीम इंडिया, भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप 2024, रोहित शर्मा

 


उन्होंने कहा कि हमें बीच में एक ही दिन मिला लिहाजा अभ्यास संभव नहीं था। हम शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से मैच के लिए तैयार हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 और वनडे विश्व कप में आस्ट्रेलिया से मिली हार से क्या सबक लिया है, यह पूछने पर द्रविड़ ने कहा कि कुछ भी नहीं। हमने वनडे विश्व कप में अच्छा खेला और फाइनल में भी पूरी तरह तैयार थे लेकिन दूसरी टीम हमसे बेहतर थी। खेल में यह होता है। अगर कोई टीम फाइनल में पहुंची है तो अच्छी ही होगी और उसे भी जीत का उतना ही हक है जितना हमें।
 

संभावित प्लेइंग 11 : 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

समय : मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News