उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताई- सेमीफाइनल हारने की सबसे बड़ी वजह

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारी भारतीय क्रिकेट टीम प्रमुख प्लेयर मिताली राज को प्लेइंग-11 में ने खिलाने पर विवादों में घिरी हुई है। इस बीच भारतीय वुमैंस क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने चुपी तोड़ते हुए हार की सबसे बड़ी वजह बताई है। स्मृति का कहना है कि हमारे गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की एक वजह ओस भी थी। यह बड़ी वजह है कि टीम ने मैच से पहले ओस फैक्टर के बारे में सोचा तक नहीं था। क्योंकि इससे पहले हमारे लीग मैच दोपहर को खेले गए थे तो इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। 
मंधाना ने कहा- आप देखिए हमने अपने सारे मैच 11 बजे मैच खेले लेकिन फिर सेमीफाइनल 8 बजे हुआ। यहां तक कि जब हमने अभ्यास किया, तब भी ओस नहीं दिखी, इसलिए हमने इस बारे में सोचा ही नहीं कि ये मैच पर प्रभाव डाल सकती है। लेकिन ओस ने बड़ा प्रभाव डाला। हमारे स्पिनर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। ग्राऊंड गिला होने के कारण फील्डिंग भी कमजोर हुई। हालांकि कुछेक मौकों पर हम सही फील्डिंग सजाने में भी चूके। 

Jasmeet