महिला हाॅकी टीम की ड्रैगफ्लिकर गुरजीत ने कहा : हम सही समय पर लय में आएंगे

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:13 PM (IST)

बेंगलुरू : शीर्ष ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर का मानना है कि भारतीय महिला हाकी टीम हर दौरे के साथ धीरे धीरे सुधार कर रही है और रानी की अगुआई वाली टीम तोक्यो ओलंपिक के दौरान सही समय पर लय में आएंगी। गुरजीत ने कहा, ‘हमारे दौरे और मैचों की योजना इस तरह से बनायी गयी है कि हम सही समय पर लय में आयें और हमारा प्रदर्शन धीरे धीरे सुधर रहा है।'

पिछले साल टीम ने 2020 ओलंपिक का टिकट कटाया जबकि स्पेन, आयरलैंड, जापान, चीन और कोरिया जैसी मजबूत टीमों पर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने घरेलू टीम की डेवलपमेंट टीम, सीनियर टीम और ब्रिटेन पर जीत हासिल की।

गुरजीत ने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे में हम जिस तरीके से खेले, हम अपने प्रदर्शन में सुधार को महसूस कर सकते थे। हमने उनके खिलाफ बड़ी जीत हासिल कीं। हमारे कोचिंग स्टाफ ने हमारे लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं, हम उन्हें हासिल करने की ओर काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि हम सही समय पर लय में आने की राह पर हैं।' 

Sanjeev