हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे : भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 09:23 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की सात सदस्यीय पैरा बैडमिंटन टीम को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए विदाई दी गई जिसमें कोच गौरव खन्ना ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी कम से कम पांच पदक लेकर लौटेंगे। टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेल पदार्पण करेगा और भारत के पास प्रमोद भगत (एसएल3), कृष्ण नागर (एसएच6) और तरूण ढिल्लों (एसएल4) के रूप में पदक के दावेदार मौजूद हैं। प्रमोद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। अनुभवी पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल3-एसयू5) महिला वर्ग में पदक की दावेदार हैं।
खन्ना ने कहा कि हमारे पास पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये बहुत मजबूत टीम है। पैरालंपिक के लिए दुनिया के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से दो भारत के हैं। पुरूष एकल में दो एसएल3 और दो एसएल4 वर्ग के हैं। 
टीम में सुहास एल यथिराज (एसएल4) और मनोज सरकार (एसएल3) भी हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी पदक लायेंगे और कम से कम पांच पदकों की उम्मीद है। हम देश के लिये पांच पदक जीतेंगे जिसमें तीन स्वर्ण होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News