कोविड मामलों में इजाफे के बाद भारोत्तोलन राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्ली : तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में इजाफे के बाद इस महीने नागरकोइल में होने वाली पुरुष और महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप को गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 मार्च तक होना था। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के महासचिव सहदेव यादव ने बताया कि कोविड-19 मामलों में अचानक इजाफे के बाद, कार्यकारी बोर्ड ने आज राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया।

यह टूर्नामेंट इसी स्थल पर होगा लेकिन नई तारीखों का फैसला अगले महीने किया जाएगा। यादव ने कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप समान स्थल पर होगी। हम नई तारीखों पर फैसला अप्रैल में करेंगे।'' महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल सहित देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में इजाफा हुआ है। तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के लगभग 500 नए मामले सामने आए। 

Content Writer

Raj chaurasiya