वेसली सो नें जीता ग्लोबल शतरंज का खिताब भारत के निहाल रहे उपविजेता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन  ) फाइनल मुक़ाबले में  भारत के 18 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को पराजित करते हुए यूएसए के अनुभवी खिलाड़ी वेसली सो नें ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है । फाइनल में हारने के बाद भी निहाल दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित करने में कामयाब रहे । फाइनल में वेसली सो नें निहाल को 4.5-1.5 के बड़े अंतर से हराया पर निहाल नें इससे पहले अजरबैजान के रौफ मामेदोव, रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक को पराजित कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी इसके बाद  प्री क्वाटर फाइनल में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी डिंग लीरेन को मात देते हुए उन्होने अंतिम आठ में जगह बनाई थी तो क्वाटर फाइनल में यूएसए के सेमुयल सेवियन को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया था । सेमी फाइनल में उन्होने नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी अनीश गिरि को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी 

इसके साथ ही वेसली सो को 2 लाख डॉलर तो निहाल को 1 लाख डॉलर का पुरूष्कार दिया गया । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के हिकारु नाकामुरा तीसरे , नीदरलैंड के अनीश गिरि चौंथे , अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव पांचवे स्थान पर रहे ।

 

Content Editor

Niklesh Jain