विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराकर वेसली सो बने स्किलिंग ओपन शतरंज चैम्पियन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:33 PM (IST)

यूएसए ( निकलेश जैन ) अमेरिका के ग्रांड मास्टर वेसली सो नें इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को उनके 30 वे जन्मदिन के मौके पर स्किलिंग ओपन के फाइनल मुक़ाबले मे पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच पहले दिन लगातार चार परिणाम आए थे जिसमें कार्लसन नें 2 तो वेसली सो नें दो मुक़ाबले जीते थे और स्कोर 2-2 रहा था ऐसे मे दूसरे दिन के खेल मे जब पहले ही राउंड मे मेगनस कार्लसन नें काले मोहरो से कारो कान ओपनिंग मे शानदार जीत के साथ खेल की शुरुआत की तो लगा की हमेशा की तरह एक बार फिर अंत उनकी जीत से हो होगा पर वेसली सो नें दूसरे मैच मे क्यूजीडी ओपनिंग मे काले मोहरो से 61 चालों मे पलटवार करते हुए हिसाब बराबर कर दिया और स्कोर 1-1 हो गया , इसके बाद तीसरा और चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और चार रैपिड के बाद कुल स्कोर 2-2 हो गया और ऐसे मे सारा दारोमदार था टाईब्रेक पर जिसमें ब्लिट्ज़ के 5 -5 मिनट के दो मुक़ाबले खेले गए । कार्लसन के सबसे मजबूत पक्ष माने जाने वाले ब्लिट्ज़ मे काले मोहरो से ओपनिंग का गलत चुनाव उनको भारी पड़ा और वह कारो कान ओपनिंग मे मुक़ाबला 44 चालों मे वेसली सो से हार गए ऐसे मे स्कोर बराबर करने के लिए उन्हे अगला राउंड हर हाल मे जीतना था पर सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग से खेल रहे कार्लसन बेहतर स्थिति होने के बाद भी जीत नहीं सके और मैच ड्रॉ रहने से वेसली ने टाईब्रेक 1.5-0.5 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया ।

पहले पुरुष्कार के तौर पर वेसली को 30000 अमेरिकन डॉलर करीब 22 लाख रुपेय दिये गए ।

 

Niklesh Jain