वेस्ट हैम ने चेल्सी को हराकर प्रीमियर लीग में बने रहने की उम्मीद जगाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 10:09 AM (IST)

लंदन: एंड्रिय यारमोलेंको के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से वेस्ट हैम ने चेल्सी को 3-2 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबाॅल में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रखी। इस स्थानापन्न खिलाड़ी ने जवाबी हमला करके 89वें मिनट में निर्णायक गोल दागा जिससे वेस्ट हैम के 32 मैचों में 30 अंक हो गए हैं और वह दूसरी डिवीजन में खिसकने के लिए तय की गयी संख्या से अभी तीन अंक आगे है। अभी छह दौर के मैच बचे हुए हैं।

वेस्ट हैम की तरफ से पहला गोल थामस सोसेक ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किया जबकि माइकल एंटोनियो ने 51वें मिनट में दूसरा गोल दागा। चेल्सी की तरफ से दोनों गोल विलियन (42वें और 72वें मिनट) ने किए। इस हार के बाद चेल्सी के 32 मैचों में 54 अंक हैं। वह चौथे स्थान पर बना हुआ है लेकिन चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की कवायद में उसे अब मैनचेस्टर यूनाईटेड और वॉल्व्स से कड़ी चुनौती मिलेगी जो उससे केवल दो अंक पीछे हैं। एक अन्य मैच में आर्सनल ने नोर्विच सिटी को 4-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से पियरे एमरिक ऑबामेयांग ने दो (33वें और 67वें) जबकि ग्रेनिट हाका (37वें) और सेड्रिक सोरेस (81वें मिनट) ने एक एक गोल किया।

neel