टी-20 का 5वां सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ विंडीज टीम के नाम, जानें-

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:20 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप सुपर-12 के अहम मुकाबले में गत विजेता विंडीज की टीम अपने पहले ही मुकाबले में 55 रनों पर सिमट गई। विंडीज की ओर से गेल ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मध्यक्रम में हेटमायर 9, ब्रावो 5, निकोल्स पूरण 1, कप्तान कीरोन पोलार्ड 6 और आंद्रे रसेल शून्य पर पवेलियन लौट गए। विंडीज का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। देखें पूरा रिकॉर्ड-

टी-20 इंटरनैशनल में विंडीज के 5 न्यूनतम स्कोर
45 बनाम इंगलैंड (मार्च 2019)
55 बनाम इंगलैंड (अक्तूबर 2021)
60 बनाम पाकिस्तान (अप्रैल 2018)
71 बनाम इंगलैंड (मार्च 2019)
79/7 बनाम जिमबाब्वे (फरवरी 2010)
आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि इंगलैंड के खिलाफ विंडीज के बल्लेबाज ज्यादा खुलकर नहीं खेल पाए। विंडीज के 5 न्यूनतम स्कोर में 3 इंगलैंड के खिलाफ ही हैं। 

अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात की जाए तो एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड तुर्की के नाम पर हैंं। अगस्त 2019 में चैक रिपिब्लक के खिलाफ हुए मुकाबले में तुर्की की टीम 8.3 ओवरों में 21 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद लिसोथो 26, तुर्की 28, तुर्की 32 और नीदरलैंड 39 का नाम आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News