कोट्रेल-हेतमेयर की बदौलत 5 साल बाद ये कारनामा करने में सफल हुई विंडीज टीम

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 01:50 PM (IST)

ब्रिजटाउन : शेल्डन कोट्रेल ने वेस्टइंडीज में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट झटके जिससे घरेलू टीम ने शुक्रवार को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड पर 26 रन की जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। इसके साथ ही विंडीज ने इंग्लैंड के साथ पिछले 5 सालों से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ दिया। गौर हो कि विंडीज को इंग्लैंड की खिलाफ 2014 में एंटीगुआ वनडे में जीत मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया था।

कोट्रेल ने 46 रन देकर 5 विकेट लेते हुए विंडीज को मैच जीताने में अहम भुमिका निभाई। कोट्रेट की बदौलत शीर्ष रैंकिंग की मेहमान टीम ने अंतिम छह विकेट 35 रन के अंदर गंवा दिए और वेस्टइंडीज के 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 263 रन पर सिमट गई। सिमरन हेतमेयर के नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (50) के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 289 रन बनाए। इयोन मोर्गन (70) और बेन स्टोक्स (79) के अर्धशतकों से इंग्लैंड की टीम 40वें ओवर तक चार विकेट पर 228 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन अंत में उसने 35 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिए। श्रृंखला का तीसरा मैच सोमवार को ग्रेनाडा में खेला जाएगा। 

Sanjeev