लगातार दूसरी हार मिलने पर वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड निराश, दिया यह बयान

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 11:51 AM (IST)

कोलकाता : भारत ने विराट कोहली और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हरा दिया। हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने निराशा जाहिर करते हुए बयान दिया कि उनकी टीम को यह मैच जीतना चाहिए था।

पोलार्ड ने कहा कि पॉवेल ने शानदार खेल दिखाया। पूरन के साथ उसकी साझेदारी ने हमें लगभग मैच जिता दिया था। हम जितना हो सके उतना मैच को गहराई तक ले जाना चाहते थे। हम अलग-अलग तरीकों से देख सकते हैं कि हम उन 8 रन कैसे प्राप्त कर सकते थे। पर इसके आखिरी में हमें हार का सामना करना पड़ा। 

मैच में रोस्टन चेज ने तीन भारतय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। चेज की गेंदबाजी पर पोलार्ड ने कहा कि उसने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की। वह आया और उसने हमारे लिए कई उपयोगी विकेट चटकाए। यह मैच काफी रोमांचक और अच्छा था। हमने अपनी पिछली गलतियों को सुधारा है।
 

Content Writer

Raj chaurasiya