हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने दिया यह बयान, भारतीय गेंदबाजों को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 11:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा हमने 6 से 15 ओवर के बीच में 46 रन दिए। अगर हमारे पास 18-20 और होते तो मुकाबला और भी कड़ा हो जाता। पहले 6 ओवर्स में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मैच को छीना। पर हमारे गेंदबाजों ने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की।
 
भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाजी हैं और हमें उन्हे अच्छे तरीके से खेलना है। खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की पर हम मैच में पकड़ नहीं बना पाए। गेंद ओस के कारण गीली हो गई थी जिस कारण गेंदबाज फुल टॉस अधिक फेंक रहे थे। पर दोनों ही टीमों के लिए अच्छा मैच रहा। 

Content Writer

Raj chaurasiya