वेस्टइंडीज क्रिकेट के 'पितामह' एवर्टन वीक्स का हुआ निधन, क्रिकेट जगत ने यूं दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 01:25 PM (IST)

ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित कई क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘महान क्रिकेटर' और ‘बहुत अच्छा इंसान' करार दिया। क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर ‘डब्ल्यू तिकड़ी' के सदस्य वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। क्रिकेट जगत उनके निधन से शोक में डूब गया। 

Former West Indies batsman Everton Weekes passed away at the age of 95. He featured in 48 Tests, scoring 4,455 runs at an average of 58.61. https://t.co/VCbfTKGZNH

— ICC (@ICC) July 2, 2020

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर ‘डब्ल्यू तिकड़ी' के सदस्य वीक्स ने उस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रभुत्व बढ़ रहा था।' वीक्स का जन्म बारबाडोस में 1925 में हुआ था। उन्होंने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

"A most amazing pioneer in West Indies cricket. A tremendous gentleman and a wonderful human being. He was literally a founding father of our cricket. May he rest in peace."

- CWI President Ricky Skerritt pays tribute to WI legend, Sir Everton Weekes upon news of his passing. pic.twitter.com/eLRHwDzTft

— Windies Cricket (@windiescricket) July 1, 2020

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने कहा, ‘‘मुझे कभी सर एवर्टन को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे उनके बाद के वर्षों में उन्हें जानने का कुछ मौका मिला। मैंने पढ़कर और पुराने वीडियो देखकर उनके शानदार करियर के बारे में जाना। सर एवर्टन वेस्टइंडीज क्रिकेट के संस्थापकों में से थे। वह भद्रजन और बहुत अच्छे इंसान थे।' 

Saddened to hear about the passing of WI legend Sir. Everton Weekes. Had met him during the ICC conference in Barbados. He remembered a conversation we had during his time as match referee. Condolences to his family and friends. 🙏🏽

— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 2, 2020

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन से दुखी हूं। बारबाडोस में आईसीसी सम्मेलन के दौरान उनसे मिला था। उन्हें उनके मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच हुई बातचीत याद थी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना।' 

Heard about the passing away of West Indies legend , Sir Everton Weekes. He was one of the greats of the game My condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/eQQo3QXN7F

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 1, 2020

पूर्व बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन के बारे में सुना। वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News