वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा : विराट कोहली के लिए बहुत मायने रखता है WTC फाइनल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के लीजेंड तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में होने वाला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वह अभी तक अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाए हैं।
बिशप ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आधिकारिक प्रसारक द्वारा इस सन्दर्भ में आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'विराट के लिए इस फ़ाइनल के बहुत मायने हैं। वह टीम का अपने प्रदर्शन से नेतृत्व करते हैं जो एक अच्छे कप्तान की निशानी है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने गेम में अपने विपक्षी केन विलियम्सन और एक दो खिलाड़ियों के साथ टॉप पर हैं लेकिन यह एक छोटा सा समूह है। विराट को काफी खेलना है क्योंकि हमें यह याद रखना होगा कि भारत इस समय महामारी के कैसे दौर से गुजर रहा है इसलिए जब खिलाड़ी बात करते हैं कि वे अपने देश के लिए खेल रहे हैं तो इसका कुछ मतलब भी होता है।
अब आप जब भारत के लिए खेल रहे हैं तो आप उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए खेल रहे हैं जो भारत में महामारी से पीड़ित हैं लेकिन मुझे लगता है कि विराट इस खिताब को हर हाल में चाहते होंगे क्योंकि अपनी कप्तानी में उन्होंने इतना अच्छा काम किया है। उनका अपने तेज गेंदबाजों में विश्वास खेल के माहौल को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है। इस ट्रॉफी को अपने कैबिनेट में अपने लिए, अपनी टीम के लिए और अपने देश के लिए रखना इसके बदले कुछ और हो ही नहीं सकता।'