वेस्टइंडीज ने सीरीज खेलने के लिए बड़ा खतरा मोल लिया, माफी मांगे आर्चर : वॉन

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 06:24 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैविक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर वेस्टइंडीज टीम से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलने के लिए बहुत बड़ा खतरा मोल लिया है। आर्चर ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था। 

आर्चर ने हालांकि इसके लिए माफी मांगी थी लेकिन उनके इस हरकत के कारण अपने ही देश में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। वॉन ने कहा, ‘यह युवा खिलाड़ी है और उसने गलती की है। यह गलती आपदा के समय हुई है। मुझे नहीं लगता कि आपने खिलाड़ियों से इस बारे में कोई सवाल किया है कि वे मानसिक तौर पर किस हालत से गुजर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए उसकी बहुत आलोचना करने वाला नहीं हूं। लेकिन वेस्टइंडीज ने यहां आकर सीरीज खेलने के लिए बड़ा खतरा मोल लिया है। उनकी टीम यहां आठ जून को आई थी जबकि उन्हें पता था कि ब्रिटेन में कोरोना का बहुत प्रभाव है। मैं विंडीज टीम के लिए सोच रहा हूं औऱ मुझे लगता है कि आर्चर को अपने किए के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए।' 

पूर्व कप्तान ने कहा कि वह आर्चर पर इस हरकत के लिए ज्यादा गुस्सा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़यिों के लिए तीन-चार सप्ताह तक होटल के कमरे में बंद रहना मुश्किल है और मुझे लगता है कि आर्चर इसको लेकर थोड़े स्वार्थी हो गए और प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अपने घर चले गए। 

Sanjeev