अफगानिस्तान से फाइनल में बदला चुकता करने उतरेगा विंडीज

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 08:56 AM (IST)

हरारेः शीर्ष वरीयता प्राप्त वेस्टइंडीज की टीम यहां जब दूसरी वरीयता प्राप्त अफगानिस्तान का सामना करेगी तो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर को नया विजेता मिलेगा। वेस्टइंडीज पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में खेल रहा है क्योंकि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 30 सितंबर 2017 की समयसीमा तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं था और इस तरह से सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाया।

अफगानिस्तान ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में क्वालीफायर्स खेला
अफगानिस्तान 2009 में दक्षिण अफ्रीका में क्वालीफायर्स में खेला था और पांचवें स्थान पर रहा था लेकिन 2015 में वह उसने आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में आयरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था और इस तरह से 2014 में क्वालीफायर्स में हिस्सा नहीं लिया था। अब तक श्रीलंका (1979), जिम्बाब्वे (1982, 1986 और 1990), संयुक्त अरब अमीरात (1994), बांग्लादेश (1997), नीदरलैंड (2001), स्काटलैंड (2005 और 2014) तथा आयरलैंड (2009) ने आईसीसी क्वालीफायर्स का खिताब जीता है और कल इसमें एक नई टीम का नाम जुड़ेगा।

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों ही इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन कई अन्य कारणों से यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। दो बार के विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने अभी तक टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को नहीं हराया है। दौलत जादरान की हैट्रिक से अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच जीता था। 

इसके बाद सुपर सिक्स के मैच में कैरेबियाई टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दुनिया के नंबर एक रैंकिंग के गेंदबाज राशिद खान सबसे कम मैचों में 100 वनडे विकेट लेने के कगार पर हैं। उनके नाम पर अभी 43 वनडे में 99 विकेट दर्ज हैं। अभी रिकार्ड मिशेल स्टार्क के नाम पर है जिन्होंने 52 वनडे में 100 विकेट लिए थे।

Punjab Kesari