क्या प्रतिभा है और क्या अविश्वसनीय पारी है, PBKS की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने की अभिषेक की तारीफ
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अभिषेक शर्मा की 141 रन की शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अभिषेक की इस पारी के बाद अभिनेत्री और पंजाब टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने भी उनकी जमकर सराहना की है। रविवार को एक्स (पूर्व में) से बात करते हुए प्रीति ने अपनी टीम से 'आज की रात को भूलकर आगे बढ़ने' के लिए भी कहा।
प्रीति ने एक्स पर लिखा, 'आज की रात अभिषेक शर्मा की है! क्या प्रतिभा है और क्या अविश्वसनीय पारी है। सनराइजर्स हैदराबाद को बधाई! हमारे लिए आज की रात को भूलकर आगे बढ़ना ही बेहतर है क्योंकि यह टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं और ऐसे खेलों को भूल जाना ही बेहतर है।'
Tonight belongs to Abhishek Sharma ! What a talent & what an unbelievable knock. 👏👏Congratulations SRH ! As for us , best to forget tonight and move on as it’s early days in the tournament & such games are best forgotten. SRHvPBKS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 12, 2025
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपने टीम प्लेयर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, प्रबसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस को आज रात उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे उनके खेलने के तरीके पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि हम आने वाले खेलों में एक टीम के रूप में और मजबूत होकर वापसी करेंगे। आज रात का खेल सकारात्मकता को अपनाने और नकारात्मकता को पीछे छोड़ने के बारे में है। सभी को शुभ रात्रि।'
A big shout out to Shreyas Iyyer, Priyansh Arya, Prabsimram Singh & Marcus Stoinis for their incredible performance tonight. I’m so proud of how they played & I’m confident we will come back stronger as a team in the coming games. Tonight is about taking the positives & leave…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 12, 2025
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के कारण ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पंजाब ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 82, प्रभसिमरन के 42 तो अंत में स्टोइनिस के 11 गेंदों पर 34 रनों की बदौलत 6 विकेटों पर 245 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की ओर से अभिषेक और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए ही 12.2 ओवर में ही 171 रन जोड़ दिए। अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 तो ट्रेविस हेड ने 66 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास की दूसरे सबसे बड़ी रन चेज हुई। इससे पहले पिछले साल ही पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज कर लिया था।