''क्या फालतू बल्लेबाजी की'' : मैच के बाद अजिंक्य रहाणे की श्रेयस अय्यर से बातचीत वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स 16 रन से हार गई। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली KKR ने पंजाब को 111 रन पर रोक तो दिया लेकिन खुद अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों के बावजूद 112 का लक्ष्य भेद नहीं पाई क्योंकि युजवेंद्र चहल के 4 और मार्को जैन्सन के 3 विकेट ने ऐसा होने नहीं दिया। मैच के बाद रहाणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत में क्या फालतू बैटिंग करने की बात कहते हैं। 

मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं तो इस दौरान जब रहाणे और उनके समकक्ष श्रेयस ने हाथ मिलाया तो रहाणे कहते हैं, 'क्या फालतू बल्लेबाजी की हमने।' इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है। रहाणे अय्यर से कुछ बात तो कर रहे हैं लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि उन्होंने ऐसा ही कहा था। 

रहाणे के आउट होने को कई लोगों ने मैच में खेल बदलने वाला पल बताया। युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश करते समय KKR के कप्तान LBW आउट हुए। गेंद रहाणे के पिछले पैर पर लगी थी, ऑन-फील्ड अंपायर ने अपनी आउट दिया, लेकिन बाद में पता चला कि गेंद ऑफ-साइड के बाहर लगी थी। हालांकि रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया जो उन्हें आउट से बचा सकता था। 

रहाणे ने मैच के बाद भी इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज होने के नाते, मैंने सोचा कि मैं रिव्यू को बाद के लिए बचा सकता हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं रिव्यू ले लूं और उसे खो दूं, फिर हमारे पास केवल एक रिव्यू बचे। दोनों बल्लेबाजों (उनके साथी रघुवंशी) के बीच संवाद इतना स्पष्ट नहीं था। अगर कोई आपको साफ तौर पर बताता है कि इम्पैक्ट आउट हो सकता है या मिस हो सकता है, तो आप बल्लेबाज के तौर पर रिव्यू लेते हैं। इसलिए मैंने रिव्यू नहीं लिया। लेकिन फिर भी, कोई शिकायत नहीं। इसके अलावा, हम एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर भी काफी खराब थे। और यही वजह थी कि हम आज हार गए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News