मेरे पर कौन सा दहेज का केस, मैं तो कुंवारा हूं : अमित मिश्रा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वह 'अविवाहित' हैं और उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों का जोरदार खंडन किया जिनमें उन पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। 

मिश्रा ने कहा, 'यह देखना वाकई निराशाजनक है कि क्या प्रसारित किया जा रहा है। मेरी तस्वीर का इस्तेमाल एक फर्जी खबर चल रही है। मैं अविवाहित हूं और यह बात सभी जानते हैं, फिर भी मेरी तस्वीर के साथ ऐसी निराधार कहानी प्रकाशित की जा रही हैं। आखिर ये मीडिया हाउस क्या कर रहे हैं? अगर वे अपनी गलती नहीं सुधारते हैं, तो मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। मेरा परिवार इससे बहुत परेशान है। यह पत्रकारिता नहीं है।' 

मिश्रा की नाराजगी कई मीडिया रिपोर्टों के जवाब में आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एक क्रिकेटर और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है जिसमें उसकी "पत्नी" द्वारा एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग और 10 लाख रुपए और एक कार की दहेज मांग का आरोप लगाया गया है। हालांकि रिपोर्ट में मिश्रा का नाम स्पष्ट रूप से नहीं था, लेकिन कुछ आउटलेट्स ने कहानी के साथ उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने 'बेहद निराशाजनक' करार दिया है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मिश्रा ने अपना रुख दोहराते हुए लिखा, 'मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है, लेकिन जबकि खबर खुद सटीक हो सकती है, इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है, जो पूरी तरह से गलत है। असंबंधित कहानियों के लिए मेरी छवि का उपयोग करना तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।' 

मिश्रा के लंबे समय के कोच संजय भारद्वाज ने भी अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'अमित मिश्रा अविवाहित हैं। ऐसी कहानी क्यों प्रसारित की गई, यह हमारी समझ से परे है। यह पत्रकारिता नहीं है। उन्हें ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करना चाहिए।' 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20आई में भारतीय जर्सी पहनने वाले मिश्रा के नाम 156 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं और वह 174 विकेट के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी आखिरी प्रतिस्पर्धी उपस्थिति आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई थी, जहां उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भाग लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News