टी20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में क्या है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, जानें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 11:57 PM (IST)
खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को होना है। टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप के संस्करणों में अब तक पांच बार सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत विश्व कप के शुरूआती संस्करण की चैंपियन रही थी लेकिन उसके बाद वह यह उपलब्धि दोहरा नहीं पाया। आइए जानते हैं विश्व कप इतिहास के नॉकआऊट मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड-
टी20 विश्व कप के सभी संस्करणों में भारत का प्रदर्शन
1/12 : दक्षिण अफ्रीका 2007 में चैंपियंस बने
7/12 : इंग्लैंड 2009 में सुपर 8 से आगे नहीं बढ़े
8/12 : वेस्टइंडीज 2010 में सुपर 8 से आगे नहीं बढ़े
5/12 : श्रीलंका 2012 में सुपर 8 से आगे नहीं बढ़े
2/16 : बांग्लादेश 2014 में उपविजेता रहे
4/16 : भारत 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचे
6/16 : यूएई 2021 में सुपर 12 से आगे नहीं जा पाए
3/16 : ऑस्ट्रेलिया 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंचे
2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
टीम इंडिया टी20 विश्व कप में इंग्लैंड से 4 मैच खेल चुकी है। जिसमें आमने-सामने का उनका रिकॉर्ड 2-2 है। भारत मौजूदा चैंपियन के खिलाफ अपनी पिछली हार से उबरने का भी लक्ष्य लेकर चलेगा। टी20 विश्व कप कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हरा दिया था और ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
अगर दोनों टीमों के बीच ओवरऑल मुकाबलों पर नजर दौड़ाए तो पाते हैं कि अब तक इनमें 23 मैच हो चुके हैं जिसमें भारत 12-11 के पास मामूली बढ़त पर है। 'मेन इन ब्लू' का जीत प्रतिशत 52.17% है। पिछली बार भारत का मुकाबला इंग्लैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था। हालांकि, आखिरी गेम इंग्लिश टीम ने जीत लिया था।
भारत और इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट : मैच 136, भारत जीता 35, इंग्लैंड जीता 51, ड्रॉ 50
वनडे : मैच 107, भारत जीता 58, इंग्लैंड जीता 44, ड्रॉ 5
टी20 : मैच 23, भारत जीता 12, इंग्लैंड जीता 11, ड्रॉ 0
कुल : मैच 266, भारत जीता 105, इंग्लैंड जीता 106, ड्रॉ 55