RR vs KKR : जो धोनी विराट आखिरी ओवरों में करते हैं, मैंने आज वैसे ही किया : जोस बटलर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 12:24 AM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में जब भी शतक लगाया उनकी टीम की जीत हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल (6) के नाम पर था। बहरहाल, बटलर ने अपनी शानदार पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि विश्वास रखें, आज यही असली कुंजी थी। मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा था। कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। मैं खुद से कहता हूं कि ठीक है, चलते रहो, तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो। पूरे आईपीएल में कई बार आपने अजीब चीजें होते देखी हैं। लोग धोनी और कोहली को पसंद करते हैं, जिस तरह से वे अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं और मैंने भी ऐसा ही करने की कोशिश की।

 

 


बटलर ने कहा कि ऐसी पारियों के बारे में मेरी संगाकारा से बहुत बात हुई है। हर मैच में एक ब्रेकिंग प्वाइंट होता है। आप पीछे हटते हो जब आप मान लेते हो कि संघर्ष नहीं करना। वह (संगाकारा) बस मुझे वहां रुकने के लिए कहता है। उन्हें पता था कि किसी भी बिंदु पर गति बदल जाएगी। क्या यह आपकी महानतम आईपीएल पारी थी, सवाल पर बटलर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यह मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है। मैं ऐसा सोचूंगा। बहुत संतुष्टिदायक है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने बटलर को मैच विजेता पारी खेलने पर बधाई दी।

 

ऐसी हुई अंक तालिका
राजस्थान इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले नंबर पर बरकरार है। उन्होंने 7 मैचों में 6 जीत हासिल की है। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे तो सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर बरकरार है। अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बेंगलुरु की टीम है जोकि 7 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर 9वें स्थान पर बनी हुई है।


ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता ने पहले खेलते हुए सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए थे। इसके अलावा रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 30 तो रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर स्कोर 223 तक पहुंचा दिया। अवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की शुरूआत सधी हुई रही। टीम जब 112 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी तो राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने एक छोर संभालकर 60 गेंदों पर 107 रन बनाए और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

Content Writer

Jasmeet