140 किलोग्राम वजनी क्रिकेटर जब आया मैदान पर तो लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 10:24 PM (IST)

नई दिल्ली : जमैका के मैदान पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में रहकीम कॉर्नवैल को मौका दिया। कॉर्नवैल को क्रिकेट प्रशंसक उनके भीमकाय शरीर के कारण जानते हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले रहकीम जब भारत के खिलाफ दूसरा टैस्ट मैच खेलने के लिए उतरे तो सोशल मीडिया पर बैठे फैंस ने उनके लिए जमकर ट्विट किए। रहकीम ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही चेतेश्वर पुजारा का विकेट निकाल लिया।
देखें रहकीम पर सोशल मीडिया पर चले कुछ ट्रेंड-

 

140 किलो वजन है रहकीम का
रहकीम का जन्म एंटीगुआ में हुआ था। बचपन से ही वह भारी शरीर के  कारण जाने जाते रहे हैं। कुछ सालों पहले जब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को पता चला कि फस्र्ट क्लास क्रिकेट में करीब 150 किलो वजनी रहकीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है तो उनका वजन कम करने के लिए विंडीज बोर्ड ने स्पैशल प्रोग्राम चलाए। खास बात यह रही कि सालों की मेहनत के बाद रहकीम करीब 10 किलो वजन कम करने में सफल रहे थे।

Jasmeet