स्पोर्ट्स डायरी : जब एक पारी में लगे 5 शतक, सभी गेंदबाजों ने दिए 99 से ज्यादा रन

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:23 PM (IST)

जालन्धर : वैस्टइंडीज की किंग्स्टन पिच को दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक माना जाता है। इसी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 758 रनों का पहाड़ भी खड़ा कर चुकी है। 1955 में हुए मैच के दौरान कई रिकॉर्ड ऐसे बने थे जो आज भी टूटे नहीं है। बहरहाल, पहले खेलते हुए वैस्टइंडीज टीम ने सी. वैल्कॉट के 155 रनों की पारी की बदौलत 357 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 7 रन पर ही एल. फेवल और ऑर्थर मौरिस ने अपने विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके जो हुआ वो इतिहास बन गया।

किंग्स्टन की पिच उस दिनों गेंदबाजों के लिए कब्रगाह हो गई। दर्शकों को लगातार 5 शतक देखने को मिले। कॉलिन मैकडोनाल्ड (127), नील हार्वे (207), कीथ मिलर (109), रॉन आर्चर (128) और रिची बेनौद (121)। खास बात यह रही कि उक्त पारी के दौरान वैस्टइंडीज ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। इनमें से 5 को 100 से ज्यादा रन पड़े जबकि छठे गेंदबाज जोकि गैरी सोबर्स थे, ने 99 रन खर्च किए।

टैस्ट क्रिकेट में तब इतना बड़ा स्कोर कम देखने को मिलता है। हालांकि इस रिकॉर्ड के 3 साल बाद ही वैस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन के ही मैदान पर 790 रन बना दिए थे। यही वहीं मैच था जिसमें गैरी सोबर्स और सी. हंटे ने रिकॉर्ड 446 रन की पार्टनरशिप की थी। गैरी ने इस दौरान 365 तो हंटे ने 260 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने उक्त मैच पारी और 174 रन से गंवाया था। 

Jasmeet