टेलर के मामले पर अश्विन का आया बयान, जब दांव पर सबकुछ हो तो चुपचाप निकलने में भलाई

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिए ‘ब्लैकमेल' करने वाला खुलासा सभी के लिए आंख खोलने वाला है और ऐसे में जब कोई अन्य विकल्प पर दांव लगाना हो तो वहां से चुपचाप निकलने में ही भलाई है। टेलर ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया उनसे 2019 में एक भारतीय व्यवसायी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था तथा इसकी रिपोर्ट देर से करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) उन पर कई वर्षों का प्रतिबंध लगा सकती है। 

अश्विन ने इस संदर्भ में ट्वीट किया कि जागरूकता फैलाओ। पोकर टेबल पर हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें दांव लगाने या छोड़ने का विकल्प देता है। ऐसे में टबल छोड़ना ही महत्वपूर्ण है। ईश्वर ब्रेंडन और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।

टेलर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दावा किया कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक' दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने इस व्यवसायी  के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गई थी। 
 

Content Writer

Raj chaurasiya