अजिंक्य रहाणे को ‘साला’ बोलने पर बिफरे रोहित शर्मा, प्रेस वार्ता में ऐसे दिया जोरदार जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 08:51 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के लिए वनडे, टी-20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी संभालने वाले रोहित शर्मा (Rohit sharma) एक प्रेस वार्ता के दौरान साथी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को साला बोलने पर बिफर गए। दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम (Team India) जब 39 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे समय में रहाणे और रोहित ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल समय से निकाल लिया। रोहित ने पारी के दौरान दोहरा शतक तो अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था।

रोहित शर्मा का प्रेस वार्ता को जवाब 


प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने रोहित से पूछा- आप अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के बारे में क्या कहना चाहते हैं। आपके लिए उन्हें दूसरे एंड देखकर क्या आता है- साला चाबुक बैटिंग करता है। पत्रकार द्वारा साला शब्द इस्तेमाल करने पर रोहित ने आपत्ति जताई। उन्होंने उसी क्षण पत्रकार की बात काटते कहा- यार उसे ऐसा मत बोलो। इसी दौरान प्रेस वार्ता में पहुंचे बाकी पत्रकारों में ठहाके गूंजने लगे। देखें वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hmm, careful with those words. @ajinkyarahane might be watching 🤫😝 #INDvSA #RohitSharma #TeamIndia #AjinkyaRahane #Rahane #TestCricket #IndianCricket #PressConference #Cricket

अक्तू॰ 20, 2019 को 7:45पूर्वाह्न PDT बजे को ESPN Cricinfo (@espncricinfo) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया है। सीरीज का पहला मुकाबला जोकि विशाखापत्तम में खेला गया था, को भारतीय टीम ने 203 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा टेस्ट पारी से जीतने के बाद रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट भी भारतीय टीम ने पारी से जीत लिया। रोहित 4 पारियों में 529 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे।

Jasmeet