जब भी मुंबई की टीम हारी, उसमें हार्दिक की अहम भूमिका रही : पूर्व क्रिकेट ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 12:23 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, वे मैच की परिस्थितियों के अनुरूप नहीं ढलते हैं और मुकाबले के दौरान उचित योजना भी नहीं बना पाने के चलते इस IPL में मुंबई इंडियंस को अभी तक काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है। हालांकि मुंबई इंडियंस इससे पहले पांच बार IPL चैम्पियन रह चुकी है। लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और कारण इस सत्र में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक को खेल प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों से काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।
पठान ने आगे कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेसरूम’ में कहा, ‘हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी अच्छी तरह करने की जरूरत है। जब भी मुंबई इंडियंस की टीम हारी, उसमें पांड्या की अहम भूमिका रही।’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि कल आकाश मधवाल ने अंतिम ओवर नहीं डाला, आपको उसे जिम्मेदारी देनी चाहिए थी। जब श्रेयस गोपाल को रचिन रविंद्र का विकेट मिला था तो आपने उसे एक और ओवर क्यों नहीं दिया?’
इसके अलावा पठान ने कहा, ‘उसने केवल एक ओवर डाला। पिच पर भी थोड़ा ढीलापन दिखा और मैच में आपको परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढलने की जरूरत है। दुर्भाग्य से पांड्या अभी तक ऐसा नहीं कर पाये हैं।’ पिछले दो वर्षों में गुजरात टाइटन्स में कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसमें वह दोनों बार टीम को फाइनल में ले गये और 2022 में पहले ही सत्र में ट्राफी दिला दी।
इसके बाद जब उनसे पुछा गया कि क्या ये सब नेहरा की कोचिंग का असर था तो पठान ने कहा, ‘इसका असर था, इससे शुभमन गिल को भी मदद मिल रही है लेकिन क्या आपको लगता है कि मुंबई इंडियंस का सहयोगी स्टाफ उसकी मदद नहीं कर रहा? वे मदद करने की कोशिश रहे हैं, यह हार्दिक पांड्या पर निर्भर करता है। उन्हें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके पास ‘ए’, ‘बी’ योजना हो। उन्हें परिस्थितियों को भांपने की जरूरत है। वह कोई नया खिलाड़ी नहीं है, वह इतने वर्षों से खेल रहा है। अगर वह अपने अनुभव का इस्तेमाल नहीं करेगा तो वह सफल नहीं हो पायेगा और अभी ऐसा ही हो रहा है।’


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            