3 अर्धशतक में से कौन-सा था सबसे खास, श्रेयस अय्यर ने कही दिल की बात

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 11:28 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने यादगारी टी-20 सीरीज खेलते हुए तीन मैचों में अर्धशतक लगाए। अय्यर ने इसके साथ ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अपने प्रदर्शन के कारण श्रेयस मैन ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने मैच जीतने के बाद अपनी पारियों पर बात की। उनसे जब पूछा गया कि 3 अर्धशतक में से कौन-सा सबसे खास रहा, तो उन्होंने कहा कि तीनों विशेष थे, लेकिन कल की पारी एक महत्वपूर्ण क्षण में आई थी। इसलिए मैं उसे ही चुनूंगा। 

ये भी पढ़े - IND vs SL : टीम इंडिया के साथ रिकॉर्डों के शिखर पर पहुंचे रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

ये भी पढ़े - श्रेयस अय्यर ने 3 अर्धशतक लगाकर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे

श्रेयस ने कहा कि फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक गेंद की जरूरत होती है। जब तक आप गेंद पर नजरें गड़ाए हुए हैं और उसकी योग्यता के आधार पर खेल रहे हैं। कल की तुलना में आज विकेट थोड़ा तेज था। आज यह मेरिट के आधार पर खेल रहा था। आउटफील्ड इतनी तेज है, बस अंतराल को हिट करना था। चोट के बाद मेरी रोलरकोस्टर यात्रा रही। आपकी असली परीक्षा रिहैब सेशन में होती है। अच्छा लग रहा है कि मैं वापसी कर चुका हूं और टीम के लिए प्रदर्शन कर रहा हूं।

3 मैचों की T20I श्रृंखला में भारत के लिए सर्वाधिक रन
204 - श्रेयस बनाम श्रीलंका (2022)*
199 - कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
183 - कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
164 - राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2019)
162 - रोहित बनाम श्रीलंका (2017)

द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 3 नाबाद 50+ स्कोर
डेविड वार्नर बनाम श्रीलंका, 2019 - 100*, 60*, 57*
विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2021 - 73*, 77*, 80*
श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2022 - 57*, 74*, 73*

सोशल मीडिया पर हुई प्रशंसा

Content Writer

Jasmeet