T-20 विश्व कप 2021 का पहला विकेट लेने वाले बिलाल खान कौन है? जानें

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 07:16 PM (IST)

खेल डैस्क : ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान टी-20 विश्व कप की पहली विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के पहले क्वालिफायर में बिलाल ने जोरदार इनस्विंग के साथ ओपनर टोनी उरा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पीएनजी टीम के बाकी बल्लेबाजों पर इतना दबाव पड़ा कि वह निर्धारित 20 ओवरों में 129 रनों तक ही पहुंच पाए। बिलाल ने चार ओवर में एक मेडल फैंककर 16 रन देते हुए 2 विकेट लिए। 

Cricket Another News

इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बेटी का जन्मदिन मना रहे रिकी पोंटिंग की तस्वीर पर पंत का मजेदार कमेंट, जानें

शोएब अख्तर की पोस्ट पर हरभजन सिंह का तल्खी भरा जवाब, लिखा- तू है कौन ?

T20 world cup : धवन स्टाइल में अर्धशतक का जश्र मनाने वाले जतिंदर सिंह कौन हैं, जानें

एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
बिलाल खान एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेशान मकसूद के साथ टॉप पर बने हुए हैें। बिलाल ने आई.सी.सी. मैंस क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के 17 मैचों में 29 विकेट लिए थे, जोकि रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा भी हैं जिन्होंने 1998/99 में हुए काल्र्टन एंड युनाइटेड सीरीज के 11 मैचों में 27 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज  इंगलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। 

4 विकेट लेकर ओमान को पहुंचाया था क्वालिफायर में
बिलाल खान के कारण ओमान की टीम टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में पहुंची। क्वालिफायर के लिए हांगकांग के खिलाफ हुए मुकाबले में ओमान की टीम को महज 134 रन बचाने थे। ऐसे समय में बिलाल ने सबसे पहले हांगकांग के दिग्गज बल्लेबाज निजाकत खान को बोल्ड किया उसके बाद कप्तान अजीज खान को भी पवेलियन की राह दिखाई। बिलाल ने 23 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को क्वालिफायर का रास्ता दिखा दिया।

बिलाल खान का प्रदर्शन
वनडे :
18 मैच, 29 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 4/47, औसत 21.86
टी-20 आई : 34 मैच, 51 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 4/19, औसत 16.24
 

Content Writer

Jasmeet