धोनी और पोर्टिंग में कौन हैं बेस्ट कप्तान, शाहिद अफरीदी ने बताई वजह

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के मामले में कंगारू टीम रिकी पोर्टिंग से बेहतर कप्तान थे। बता दें, अफरीदी ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल में अपनी राय जाहिर की है। 


दरअसल, अफरीदी ने लिखा- मै एमएस धोनी को रिकी पोंटिंग से ऊपर रखूंगा, क्योंकि उन्होंने नौजवान क्रिकेटर्स को लेकर एक नई टीम बनाई। जैसा आप जानते हो कि एमएस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता था, और फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को ही मात दी थी।


गौर हो कि धोनी के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 332 मैचों में तीनों फॉर्मैट में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जबकि रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था। वहीं धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 पर कब्जा किया था। 

neel