विराट कोहली की जगह कौन भरेगा? जानें- राहुल, हनुमा विहारी, रहाणे का चार नंबर पर आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए आखिरी तीन टेस्टों के लिए कप्तान विराट कोहली उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली पितृत्व अवकाश लेकर भारत वापस लौट आएंगे। इस दौरान कोहली के टेस्ट स्थान यानी चार नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने उतरेगा इसको लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि केएल राहुल, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे के चार नंबर के आंकड़े क्या कहते हैं। और क्या शुभमन गिल इस जगह पर फिट रह पाएगा।

केएल राहुल

Virat Kohli, KL Rahul, Hanuma Vihari, Ajinkya Rahane, विराट कोहली, Stats, हनुमा विहारी, केएल राहुल, number 4, IND vs AUS, cricket news  in hindi, Shubman Gill
के.एल. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में टैस्ट डैब्यू किया था। उसके बाद 60 पारियों में 54 में वह बतौर ओपनर ही मैदान पर उतरे। 5 पारियों में वह तीन नंबर तो एक पारी में छठे स्थान पर उतरे। उनका सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन ओपनिंग पर ही सामने आया है जहां उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। 
चिंता की बात : ऑस्ट्रेलिया में उनकी औसत 20.78 है। ऐसे में उन्हें बतौर ओपनर मौका मिलता नहीं दिख रहा। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में नौ पारियों में 187 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है।

हनुमा विहारी

Virat Kohli, KL Rahul, Hanuma Vihari, Ajinkya Rahane, विराट कोहली, Stats, हनुमा विहारी, केएल राहुल, number 4, IND vs AUS, cricket news  in hindi, Shubman Gill
हनुमा विहारी ने अब तक 9 टैस्ट ही खेले हैं। इनमें वह 36.80 की औसत से 552 रन बना चुके हैं। वह अक्सर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। यही पर 12 पारियों में उन्होंने 512 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर उन्होंने दो पारियां खेलीं लेकिन महज 21 रन बना पाए। वहीं, सात नंबर पोजीशन की दो पारियों में वह केवल 19 रन बना पाए।
चिंता की बात : ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है। वह तीन मैचों की पांच पारियों में केवल 111 रन बना पाए हैं। उनकी औसत इस दौरान 22.20 रही है।

अजिंक्य रहाणे

Virat Kohli, KL Rahul, Hanuma Vihari, Ajinkya Rahane, विराट कोहली, Stats, हनुमा विहारी, केएल राहुल, number 4, IND vs AUS, cricket news  in hindi, Shubman Gill
रहाणे ने 65 टैस्ट खेले हैं। इनमें ज्यादातर वह पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। कोहली की जगह यानी चौथे नंबर पर उनकी औसत 70 है। वह पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 210 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेटभ्भी 50 रही जोकि टैस्ट क्रिकेट के हिसाब से काफी अच्छी मानी जा सकती है।
चिंता की बात : रहाणे पांचवें नंबर पर करीब 3200 रन बना चुके हैं। अगर वह चौथे नंबर पर आए तो पांचवें नंबर पर किसे मौका मिलेगा, यह सबसे बड़ा सवाल बन रहा है। 

शुभमन गिल

Virat Kohli, KL Rahul, Hanuma Vihari, Ajinkya Rahane, विराट कोहली, Stats, हनुमा विहारी, केएल राहुल, number 4, IND vs AUS, cricket news  in hindi, Shubman Gill
शुभमन गिल को अभी टेस्ट में मौका नहीं मिला है। लेकिन कोहली की अनुपस्थिति में उन्हें मौका  मिलने की पूरी संभावना है। शुभमन अभी तक फस्र्ट क्लास क्रिकेट ही खेले हैं जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। शुभमन ने अब तक 21 फस्र्ट क्लास मैचों में 2133 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी 7 शतक और 10 अर्धशतक के कारण औसत 73 के पास है। वह ज्यादातर ओपनिंग ही करते हैं। आईपीएल में वह अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का सामना करते रहे। हालांकि उनके गलत शॉटों की प्रतिशत बहुत कम थी। यह बात शुभमन को ऑस्ट्रेलिया में फायदा दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News