क्यों ऐन मौके पर डीविलियर्स हुए बाहर, बड़ी वजह आई सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 09:05 PM (IST)

जालन्धर : ईडन गार्डन में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच शुरू होने से पहले सब सामान्य था कि बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में कौन-से खिलाड़ी है। लेकिन जैसे ही टॉस हुई, साफ हो गया कि इस मैच में एबी डीविलियर्स नहीं खेलने वाले। डीविलियर्स के मैच न खेलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि आखिरकार यह फैसला क्यों लिया गया। लेकिन तभी आरसीबी ऑफिशियल ने जानकारी दी कि मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की तेज बाउंसर डीविलियर्स के हेल्मेट पर लगी थी। चर्चा थी कि डीविलियर्स को तब चोट आई थी। लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इस पर बात नहीं हो रही थी। अचानक उनका प्लेइंग इलैवन से हटना यह संकेत दे गया कि मामला ज्यादा सीरियस है।

आरसीबी के लिए हो सकती है चुनौती
आरसीबी की टीम पर पहले ही प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से अब डीविलियर्स के चोट लगना आरसीबी की चिंता बढ़ा सकता है। आरसीबी भले ही अपने पहले 8 में से सात मैच हारी हो लेकिन इन मैचों में विराट कोहली और डीविलियर्स का बल्ला जरूर चला है। अगर डीविलियर्स बाहर हुए तो इससे आरसीबी की बैटिंग लाइनअप पर असर पड़ेगा।

Jasmeet