BCCI ने नटराजन को क्यों नहीं दी कांट्रैक्ट लिस्ट में जगह, जानिए बड़ी वजह

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 04:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों की सालाना कांट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 में डेब्यू करने वाले नटराजन को जगह नहीं दी गई है। इसके बाद बीसीसीआई पर सवाल भी उठ रहे हैं कि नटराजन को कांट्रैक्ट लिस्ट जगह क्योंकि नहीं मिली। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण - 

नियमों के मुताबिक बीसीसीआई की सालाना कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने के लिए खिलाड़ी को तीन टेस्ट या 5 वनडे या फिर 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलना जरूरी है जिसके बाद सबसे निमन ग्रेड-सी में शामिल किया जाता हैं। लेकिन नटराजन इसमें खरे नहीं उतररे क्योंकि उन्होंने अभी तक एक टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20आई मैच खेले हैं। 

ग्रेड और उसके हिसाब से मिलने वाली सैलरी 

ग्रेड-ए प्लस - सैलरी 7 करोड़ 

खिलाड़ी - विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। पिछले 2 साल से ये तीनों खिलाड़ी ग्रेड ए का हिस्सा बने हुए हैं।

ग्रेड ए - सैलरी 5 करोड़ 

खिलाड़ी - रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या। 

ग्रेड बी - सैलरी 3 करोड़ 

खिलाड़ी - रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल। 

ग्रेड-सी - सैलरी एक करोड़ 

खिलाड़ी - कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News