पीयूष चावला पर क्यों लगी 6.75 करोड़ की बोली, CSK कोच ने किया खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 10:32 PM (IST)

कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कहा कि उनकी आईपीएल टीम ने पीयूष चावला को लेने के लिये इसलिए आखिर तक मोर्चा संभाले रखा क्योंकि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत अच्छे संबंध हैं और इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर भी हैं। चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा।
फ्लेमिंग ने कहा कि यह सोचा समझा फैसला है क्योंकि चेन्नई में चेपक का विकेट धीमा है। उन्होंने कहा- हमने उसके लिए मोर्चा संभाले रखा और निश्चित तौर पर कप्तान के उसके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वह साबित कर चुका है कि वह बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। वह कर्ण शर्मा से भिन्न तरह के गेंदबाज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News