2019 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत क्यों हैं? उपकप्तान रोहित ने किया खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 04:52 PM (IST)

सिडनीः भारतीय वनडे क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में इस वर्ष होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम के लिए उनका अनुभव अहम भूमिका अदा करेगा।  37 साल के धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, हालांकि वर्तमान में वह खराब फार्म से गुजर रहे हैं जिससे टीम में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन रोहित ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अनुभव टीम के लिए बेहद खास है।

धोनी के पास अपार अनुभव 

अपनी बेटी के जन्म के बाद आस्ट्रेलिया लौटे रोहित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ पिछले कुछ वर्षाें में हमें इस बात का अहसास हो गया है कि ड्रैसिंग रूम में और मैदान पर उनकी मौजूदगी के क्या मायने हैं। जब वह टीम में होते हैं तो एक अलग तरह का माहौल टीम में होता है जो बहुत जरूरी है, उनके होने से कप्तान को भी मदद मिलती है क्योंकि वह स्टंप्स के पीछे खड़े रहते हैं।’’ रोहित ने धोनी के अनुभव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा,‘‘धोनी ने कई बार भारतीय टीम की कप्तानी की है और सफल भी रहे हैं। उनकी टीम के साथ मौजूदगी ही हमारे लिए सबसे अहम है क्योंकि उनके पास अपार अनुभव है। वह टीम के मार्ग दर्शक की भूमिका निभाते हैं।’’

बेहतरीन फिनिशरों में शामिल रहे हैं धोनी

धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टी 20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरी बार लगभग एक वर्ष पूर्व श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था लेकिन रोहित के बयान से इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप में धोनी की भूमिका को लेकर सकरात्मक संकेत मिल रहे हैं।  उपकप्तान ने कहा,‘‘ धोनी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं और वह बेहतरीन फिनिशरों में शामिल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैचों को निर्णायक स्तर तक पहुंचाया है। उनका शांत स्वभाव, सलाह और वह जिस तरह से सोचते हैं वह काबिलेतरीफ है और हमारे लिए बहुत जरूरी है।’’
 

धोनी की वनडे टीम में वापसी से यह निश्चित माना जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में वह एक बार फिर विकेट के पीछे से टीम को दिशा निर्देश देते हुए दिखाई देंगे जो संभवत: उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। रोहित ने कहा,‘‘ धोनी की मौजूदगी सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है और उन्हें धोनी से काफी सीखने का मौका मिलता है।’’  भारत और आस्ट्रेलिया सिडनी में शनिवार को पहले वनडे मैच के लिए उतरेंगी।

Rahul