पुरानी शराब की बोतल की तरह निखरते गए रंगना हेराथ, वार्न-मुरलीधरन को भी छोड़ दिया पीछे; देखें आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:07 PM (IST)

जालन्धर : बतौर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ ने बीते दिन इंगलैंड के खिलाफ गाले के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया। रंगना ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 93 मैच खेले। इनमें 433 विकेट उनके नाम रही। 20 बार 4 विकेट, 34 बार 5 विकेट तो 9 बार मैच में 10 विकेट का बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम है। 

हेराथ के करियर पर निगह मारी जाए तो वह समय के साथ-साथ पुरानी शराब की तरह निखरते गए। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि 30 साल की उम्र के बाद उन्होंने श्रीलंका की तरफ से विकेट निकालने का मुख्य काम शुरू किया। रंगना ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा 398 विकेट निकाली हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड हमवतन मुथैय्या मुरलीधरन (388 विकेट) के नाम पर था। इसके अलावा शेन वार्न 386, अनिल कुंबले 343, कर्टनी वॉल्श 341 तो जेम्स एंडरसन 297 विकेट 30 की उम्र में निकालने वाले गेंदबाज हैं।

हेराथ के सामने स्ट्राइक रेट में पानी भरते दिग्गज

स्ट्राइक रेट के स्तर पर हेराथ से केवल अश्विन (53.1), मैकगिल (54), मुरलीधरन (55) और वॉर्न (57.4) ही आगे हैं। उन्होंने कुंबले, स्वान, सक्लैन, हरभजन, प्रसन्ना, बेदी के मुकाबले प्रति विकेट कम गेंदों पर लिए हैं। जबकि अगर प्रति पारी के हिसाब से देखा जाए तो उन्होंने हर पारी में औसतन 2.60 विकेट लिए हैं। यह आंकड़ा चंद्रशेखर (2.49), सक्लेन (2.41), स्वान (2.33), बेदी (2.25), हरभजन (2.19) से बेहतर है। 

हेराथ का जीतने वाले मैचों में रहा 18.83 औसत 

इस मामले में हेराथ बेमिसाल रहे। जीतने वाले मैचों में हेराथ का औसत 18.83 है - यह अश्विन (19 .66) और वॉर्न (22.47), स्वान (22.66) आदि जैसो से बहुत अच्छा है। वहीं, इन मैचों में 43.3 की उनकी स्ट्राइक रेट मुरलीधरन (42.7) के बाद स्पिनरों में सर्वश्रेष्ठ है। (टीमों की जीत में कम से कम 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का आंकड़ा)

हेराथ ने 93 मैचों तक झटक लिए शेन वार्न से ज्यादा विकेट

हेराथ ने 93 टेस्ट मैचों की 170 पारियों में बॉलिंग कर 433 विकेट अपने नाम किए हैं। इस रिकार्ड में उन्होंने आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया है। 170 पारियों तक वार्न के केवल 396 विकेट थे जबकि हेराथ अब उनसे 39 विकेट आगे चल रहे हैं।

Jasmeet