शर्मनाक : 30 यार्ड सर्कल बनाना भूला क्यूरेटर, WI vs IND मैच में हुई देरी, 4 महीने पहले भी हुआ था ऐसे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 08:14 PM (IST)

खेल डैस्क : गुयाना के मैदान पर भारत और विंडीज टीमों के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले की शुरूआत मात्र इसलिए देरी से हुई क्योंकि मैदान पर मैच शुरू होने से पहले तक 30 यार्ड सर्कल नहीं बनाया गया था। आनन-फानन में क्यूरेटर को अपनी गलती का अहसास हुआ और मैदानकर्मियों ने फटाफट 30 यार्ड सर्कल के लिए निशान लगाने शुरू कर दिए। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 5 मिनट का समय बर्बाद हुआ। खिलाड़ी जो पिच पर आ चुके थे, 30 यार्ड सर्कल न देखकर डगआऊट में चले गए थे। जब 30 यार्ड सर्कल की निशानदेही कर दी गई तब जाकर दोनों टीमों के प्लेयर मैदान पर वापस आए। 

 


पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा
अप्रैल 2023 में जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रही थी तब भी दोनों टीमों 30 यार्ड सर्कल की निशानदेही न होने के कारण डगटाऊट में वापस मुड़ गई थी। तब अंपायर आलम डायर ने इसे नोटिस किया था और मैदान कर्मियों से तुरंत 30 यार्ड सर्कल ड्रा करने के लिए कहा था। मैदान कर्मियों की इस लापरवाही की खूब हंसी उड़ी थी।


जायसवाल कर रहे हैं डैब्यू 
विंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल डैब्यू करते नजर आ रहे हैं। उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में रखा गया है जोकि पहले दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (W), रोवमैन पॉवेल (C), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (C), संजू सैमसन (W), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

 

Content Writer

Jasmeet